मजदूर के साथ अमानवीय दरिंदगी: प्रेशर से भरी पेट मे हवा
मजदूर के साथ अमानवीय दरिंदगी: प्रेशर से भरी पेट मे हवा
मानस न्यूज आगरा। रुनकता में एक फैक्टरी मालिक ने मजदूर के मलद्वार में प्रेशर पाइप लगाकर हवा भर दी, जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 5 सितंबर को शू फैक्टरी में हुई।
मजदूर रवि की आंत फट गई और किडनी व लिवर पर गहरा असर हुआ। परिजन उसे आगरा के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए।
मजदूर के चाचा भोलाराम दीक्षित ने आरोप लगाया कि सिकंदरा पुलिस फैक्टरी मालिक के सामने नतमस्तक हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस तहरीर लेने के 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें