प्रयागराज के नैनी में तलवार से युवक पर हमला,हमलावरों ने गला रेता
अंतिम संस्कार के दौरान हुई मारपीट से मची अफरातफरी, चाकू लेकर दौड़ाया
रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज
प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में शव के दाह संस्कार के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई। हमलावरों ने एक युवक पर तलवार व चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। तलवार से उसकी गर्दन रेतने की कोशिश की गई। हमलावरों से बचता हुआ युवक खून से लथपथ अपने घर की तरफ भागा तब उसकी जान बच सकी। सरेमआम मारपीट से हंगामा मच गया। घटना का वीडियो भी समाने आया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
नैनी कोतवाली के शिवनगर इलाके मे रहने वाले स्व. रज्जन शर्मा के दो बेटों मे बड़ा बेटा शुभम शर्मा पूना की प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता है। जबकि छोटा बेटा शिवम शर्मा अपनी मां के साथ घर पर ही रखकर गिट्टी बालू बेचने का काम करता है। घरवालों के मुताबिक शिवम पड़ोस में ही रहने वाले रिंकू सिंह चौहान के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। वहीं पड़ोस के कुछ अन्य लोग भी दाह संस्कार में शामिल होने गए थे।
शिवम घर में नही घुसता तो हमलावर उसे काट देते
शिवनगर चौराहे पर किसी बात को लेकर शिवम, अतुल और शुभम त्रिपाठी व अन्य युवकों में विवाद हो गया। सभी ने मिलकर शिवम को बुरी तरह से मारा पीटा। युवकों ने शिवम के गले में तलवार से रेत दिया। इसके साथ ही हांथ और पैर में भी घाव कर दिया। घटना के दौरान सभी वहां से भाग निकले।
खून से लथपथ पड़े शिवम को देख आस पड़ोस के लोग उसके घरवालों को खबर दी। मां सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचकर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया।
एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी विवाद को लेकर शिवम पर अतुल और शुभम ने चाकू से हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए एसआरएन भेजा गया है। आरोपी अतुल को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें