प्रयागराज में टाटा पावर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर की संदिग्ध मौत
शंकरगढ़ टाटा पावर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर की संदिग्ध मौत
मानस न्यूज
प्रयागराज। शंकरगढ़ में टाटा पावर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत, फांसी लगाने का मामला सामने आया है। मृतक दिलीप सोनकर (27) बांदा जिले के लोमर गांव का निवासी था और लगभग एक वर्ष से टाटा पावर प्लांट में सिक्योरिटी सर्विस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।
दिलीप के पिता गंगाराम सोनकर पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और पहले शंकरगढ़ में पॉवर प्लांट चौकी इंचार्ज रह चुके हैं। सोमवार को सुबह छह बजे काम पर पहुंचना था, लेकिन जब वह नहीं पहुंचा, तो कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
इसके बाद कंपनी के लोग कमरे पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा कि दिलीप का शव पंखे पर गमछे के सहारे फांसी लगाकर लटक रहा था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में पता चला कि दिलीप के कान में ईयर फोन लगा हुआ था और मोबाइल पैर के पास बंद पड़ा था, जिससे लगता है कि वह किसी से बात करते करते आत्महत्या कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दिलीप के परिजनों से भी पूछताछ की है और आगे की जांच जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें