गोवंश की टक्कर से मीरजापुर का युवक घायल

गोवंश की टक्कर से मीरजापुर का युवक घायल

*मानस न्यूज*

मांडा। मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब ब्लॉक क्षेत्र के प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग पर बभनी हेठार गांव के सामने एक बाइक सवार की गोवंश से टक्कर हो गई। इस हादसे में जिला मीरजापुर, थाना जिगना, गांव मवैया निवासी निखिल पुत्र राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार मेजा की तरफ जा रहा था जब अचानक सड़क पर आए गोवंश से टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

यह हादसा गोवंश की सड़कों पर आवाजाही के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करता है। प्रशासन को इस समस्या का समाधान निकालने की जरूरत है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य