लपटों में समाया घर: गैस लीकेज से लगी आग, परिवार को भारी नुकसान
*मानस न्यूज*
मेजा। थाना क्षेत्र के चौकी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक खपरैल घर में सिलेंडर से गैस लीकेज के कारण आग लग गई। घर में रखा सारा सामान और अनाज जलकर खाक हो गया। घर के मालिक रणविजय यादव और उनके भाई सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनके घर में भोजन बनाने के लिए रखा गैस सिलेंडर का लीकेज हुआ, जिस की वजह से आग लग गई। घर में हड़कंप मच गया, लेकिन ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस हादसे में दोनों भाइयों के घर में रखा सारा सामान और अनाज जलकर राख हो गया।
यह हादसा यह सोचने पर मजबूर करता है कि आग की सावधानी जरूरी है और घर में सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें