मांडा में सोशल मीडिया पर तमंचा फ्लैश करने वाला युवक पुलिस की रडार पर

राहुल यादव, मानस न्यूज 

प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर पुलिस को चुनौती दे दी। युवक ने अपनी फोटो में तमंचा लहराते हुए पोस्ट की, जो बीते दो दिन में वायरल हो गई।


मामले की जानकारी मिलने पर मांडा पुलिस अलर्ट हो गई और युवक की तलाश शुरू कर दी। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

बीते दो दिन पहले सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर तमंचा के साथ युवक की फोटो वायरल हुई। आरोपी युवक की धर पकड़ में मांडा पुलिस जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ