कोरांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जनलेवा हमला के दो आरोपी गिरफ्तार

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। कोरांव पुलिस ने जनलेवा हमले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अनमोल ओझा पर चाकू से हमला करने के मामले में वांछित थे। एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के निर्देशन में पुलिस ने अपनी सूझबूझ और कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपी विशाल गौड़ पुत्र राम केश निवासी शहीद नगर कस्बा कोरांव उम्र 18 वर्ष और आकाश मिश्रा पुत्र स्व0 शिवलाल निवासी वार्ड नंबर 11 गाँधी नगर कोरांव उम्र 19 वर्ष हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्त लवकुश के साथ मिलकर अनमोल ओझा पर हमला किया था।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की है। एसीपी रवि कुमार गुप्ता की अगुआई में पुलिस ने इस मामले में अपनी प्रभावी भूमिका निभाई है।

टिप्पणियाँ