मांडा में आरोपी कांस्टेबल व महिला का थाने पर हंगामा: पुलिस ने किया चालान, मुकदमे में एफआर लगाने के लिए बनाया दबाव

मांडा में आरोपी कांस्टेबल व महिला का थाने पर हंगामा: पुलिस ने किया चालान, मुकदमे में एफआर लगाने के लिए बनाया था दबाव

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को महेवा कला गांव निवासी सविता यादव ने अपने मुंहबोले भाई, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल राज प्रताप सिंह, जिला कौशांबी थाना पिपरी निवासी, के साथ मिलकर मांडा थाने के सामने सड़क पर हंगामा किया। वह अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खत्म कराने और क्रॉस मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस पर दबाव बनाना चाहती थी।

सविता पर पहले से ही मारपीट का मुकदमा दर्ज है और शांति भंग का चालान भी हुआ है। बता दें कि बीते 27 जून और 6 जुलाई को सविता यादव और उसका देवर बच्चा यादव ने पड़ोसी सुकुरू निषाद और उसकी पत्नी दुर्गा देवी के साथ मारपीट की थी, जिसमें दोनों का हाथ टूट गया था।

पीड़ित सुकुरू निषाद और दुर्गा देवी की तहरीर पर मांडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 8 जुलाई को आरोपी सविता का पुलिस ने शांति भंग में चालान भी किया था। अब सविता फर्जी आरोप लगाकर सुकुरू निषाद, उसकी पत्नी दुर्गा देवी और भाई अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश कर रही है।

इसके अलावा, सविता ने जुलाई में सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत तहरीर और वीडियो अपलोड कर मांडा पुलिस पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बना चुकी है। पुलिस ने सविता और राज प्रताप सिंह का शांति भंग में चालान किया है। मामले में इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सविता अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे में एफआर लगाने के लिए दबाव बना रही थी। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। दरोगा योगेंद्र उपाध्याय मौके पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में ले लिया। लोगों ने इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की नेतृत्व क्षमता, न्यायप्रियता और दबाव के आगे नहीं झुकने व सख्ती की सराहना की, जो पुलिस की निष्पक्षता और सख्ती को दर्शाती है।

हंगामा का वीडियो देखें-



टिप्पणियाँ