मांडा में सराफा कारोबारी की हत्या का खुलासा: आरोपी ने दुर्घटना के बाद मुंह दबाकर ली जान!
मांडा में सराफा कारोबारी की हत्या का खुलासा: आरोपी ने दुर्घटना के बाद मुंह दबाकर ली जान!
*राहुल यादव (चीफ एडिटर) मानस न्यूज*
प्रयागराज। मांडा के गरेथा गांव निवासी सराफा कारोबारी संदीप सोनी (26) की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने आरोपी हंसराज सिंह को गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि उधार दिए गए पैसे के बदले में भूमि बैनामा कराने के लिए मृतक संदीप सोनी ने दबाव डाला था। मौका मिलने पर घटना वाली रात बाइक दुर्घटना के बाद धान के खेत में अचेत पड़े संदीप सोनी की मुंह दबाकर हत्या कर दी और भाग निकला।
बतादें बुधवार दोपहर संदीप सोनी घर से निकला था और बृहस्पतिवार सुबह उसका शव धरांवनारा गांव के धान के खेत में पड़ा मिला। शव के पास अपाचे बाइक और मोबाइल फोन चालू हालत में मिला। मृतक के पिता संतोष सोनी ने धरांवनारा गांव निवासी आरोपी हंसराज सिंह, आकाश पयासी और दिव्यांश मिश्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे संदीप ने आरोपी हंसराज के माध्यम से 25 लाख रुपये उधार बाटें थे। जिसमे कुछ पैसा हंसराज ने उधार लिए थे।
पोस्मार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बुधवार घटना वाली रात ढाबा पर दोनों ने मटन खाई और शराब पी। संदीप बाइक से रात साढ़े दस बजे गौरीशंकर बाजार से आरोपी के घर धरांवनारा गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर धान के खेत में गिर गई। जिससे कारोबारी अचेत हो गया। मौका पाकर दुर्घटना से धान के खेत में अचेत पड़े संदीप की मुंह दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला।
आरोपी ने सोचा था कि लोगों को लगेगा कि संदीप की मौत बाइक दुर्घटना में हुई है, लेकिन पुलिस ने उसकी योजना को विफल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की योजना को विफल करने में पुलिस ने सफलता पाई है। मामले की जांच में पुलिस ने महत्वपूर्ण सबूत जुटाए और आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें