गजब..पांचवें दिन लगा ट्रांसफार्मर पांच मिनट में जला
गजब..पांचवें दिन लगा ट्रांसफार्मर पांच मिनट में जला
राहुल यादव (चीफ एडिटर) मानस न्यूज
मांडा,प्रयागराज। क्षेत्र के आंधी चौराहे पर जला ट्रांसफार्मर पांचवें दिन लगाया गया, लेकिन पांच मिनट मे ही ट्रांसफार्मर फिर जलकर खराब हो गया। इससे स्थानीय दुकानदार आक्रोशित है।
मेजा के नेवढिया उपकेंद्र के अंतर्गत आंधी चौराहे पर लगा पच्चीस केविए का ट्रांसफार्मर बीते पांच दिनों पूर्व तेज तूफान व बरसात के दौरान पेड़ गिरने से धरासाई हो गया था। बत्ती गुल होने से उपभोक्ता परेशान थे।
उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद शनिवार सुबह ट्रांसफार्मर आया। बिजलीकर्मी रवि शंकर व रमेश पटेल साहित अन्य कर्मचारियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली बहाल कराया।
लेकिन पांचवे दिन लगा ट्रांसफार्मर पांच मिनट मे ही फिर जल कर खराब हो गया।
बता दे की बिजली बाधित होने से दुकानों का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इससे उपभोक्ता साहित दुकानदार आक्रोशित हैँ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें