घर पर गिरी आकाशीय बिजली, मची अफरातफरी

 राहुल यादव (एडिटर)मानस न्यूज

मांडा। ब्लॉक क्षेत्र के भरारी द्वितीय गांव में शनिवार दोपहर एक घटना घटी, जब आकाशीय बिजली एक घर पर गिरी। शिवपूजन सिंह फौजी के घर में बिजली गिरने से टीवी, बिजली का केबल सहित अन्य विद्युत उपकरण और छत की पटिया क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कोई जन हानि नहीं हुई।

घटना के समय घर के लोग मकान के दूसरे हिस्से में मौजूद रहे, और बिजली गिरने की आवाज सुनकर वे मौके पर गए। घर में अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। आसपास के लोग घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य