मांडा मे फिर बुखार से मासूम की मौत,दादी डायरिया पीड़ित
मानस न्यूज़।
प्रयागराज। मांडा क्षेत्र के गजाधरपुर आदिवासी बस्ती निवासी राजेंद्र प्रसाद का 10 वर्षीय् बेटा अभिषेक कुमार एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था। गांव के झोलाछाप डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रह था। सोमवार सुबह हालत अधिक खराब होने पर राजेंद्र अपने बेटे को लेकर कोराव के एक प्राइवेट अस्पताल गए। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद मासूम को मिर्जापुर शहर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही अभिषेक ने दम तोड़ दिया। इससे परिजनों मे कोहराम मच गया है।वही अभिषेक की दादी 75 वर्षीय चौरसिया देवी आदिवासी डायरिया से पीड़ित है। उनका इलाज सीएचसी कोराव में चल रहा है। अचानक दस साल के बेटे की मौत की खबर से मां रीता देवी और पिता राजेंद्र प्रसाद का रो-रोकर बुरा हाल है। अभिषेक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ता था।
गजाधरपुर गांव में सीएचसी मांडा की टीम दवा सहित कैंप कर रही है। फिर भी झोलाछाप डॉक्टरों से लोग इलाज करवा रहे हैं। बीते सप्ताह इसी गांव में डायरिया से दो की मौत हुई थी। सोमवार को गांव में मेडिकल टीम ने शिवर लगाया था।
डा.अजीत सिंहसी
सीएचसी,अधीक्षक,मांडा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें