मांडा में महराजगंज के किसान की ट्रेन दुर्घटना में मौत, परिवार में छाया शोक

मानस न्यूज

प्रयागराज। शनिवार रात को मांडा के कुखुड़ी गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। महराजगंज निवासी लालबचन चौहान (45) ट्रेन से गिरकर अपनी जान गंवा बैठे।

लालबचन अपनी पत्नी सावित्री और पिता गौरीशंकर के साथ बागेश्वर धाम से बलिया स्पेशल ट्रेन से घर लौट रहे थे। जब ट्रेन प्रयागराज से आगे बढ़ी, तो परिजनों की आंख लग गई और इसी दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

भारतगंज पुलिस चौकी प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रविवार दोपहर बाद हुई। मृतक लालबचन चौहान (45) पुत्र गौरीशंकर जिला महराजगंज, थाना कोठीभार, मिठौरा बाजार गांव जगरनाथपुर के रहने वाला था।

मृतक के परिजनों ने जीआरपी मिर्जापुर को गुमशुदगी की सूचना दी थी। बाद में मृतक के बेटे करन चौहान से संपर्क किया गया और वाट्सएप पर फोटो देखने के बाद उन्होंने अपने पिता की पहचान की।

शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया गया है। मृतक के तीन बेटे करन, ह्रदेश, इंद्रेश प्रयागराज के लिए निकले हैं। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक की लहर फैल गई है।



टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य