करछना थाने पर समाधान दिवस आयोजन, शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका

करछना थाने पर समाधान दिवस आयोजन, शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। करछना थाने पर नायब तहसीलदार संतोष यादव के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य जनत की शिकायतों का त्वरित समाधान करना था। लेकिन अफसोस, इस दौरान आई चार शिकायतों में से किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका।

इस दौरान दो पुलिस और दो राजस्व से संबंधित शिकायतें आईं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया। थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह और चौकी प्रभारी भीरपुर अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे, लेकिन राजस्व विभाग के कई कर्मी अनुपस्थित रहे, जिससे शिकायतों का समाधान नहीं हो पाया।

इस घटना से यह सवाल उठता है कि समाधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राजस्व कर्मियों की अनुपस्थिति क्यों थी? क्या यह जनत की शिकायतों के प्रति उदासीनता नहीं दर्शाता?

जनत को उम्मीद थी कि समाधान दिवस पर उनकी शिकायतों का समाधान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब जनत को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए और इंतजार करना होगा।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य