देवरी बांध में बाइक समेत युवक के डूबने से मौत, मचा कोहराम
अभिषेक मिश्रा (चीफ एडिटर)मानस न्यूज
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को मांडा थाना क्षेत्र के देवरी बांध में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कपूरी गांव निवासी 22 वर्षीय पवन तेरकी पुत्र मनोहर बाइक के साथ बांध के पानी में डूब गया। पवन बाइक लेकर देवरी बांध घूमने आया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, दरोगा अरुण शुक्ल, एसएन सिंह, आरक्षी संतोष यादव मौके पर पहुंचे और तीन घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पवन का शव पानी से बाहर निकलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु शहर भेज दिया। पवन की मौत से उसके परिवार को गहरा आघात लगा है। उसके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने उसके निधन पर शोक व्यक्त किया।
इंस्पेक्टर मांडा ने कहा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें