सराफा व्यवसायी के परिवार को सांत्वना देने गरेथा पहुंचे सांसद उज्ज्वल रमण सिंह
सराफा व्यवसायी के परिवार को सांत्वना देने गरेथा पहुंचे सांसद उज्ज्वल रमण सिंह
*मानस न्यूज*
प्रयागराज। मांडा में शनिवार को सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने गरेथा गांव में दिवंगत सराफा कारोबारी संदीप सोनी के परिजनों से भावनात्मक मुलाकात की। संदीप सोनी की हत्या के संबंध में परिजनों ने सांसद से उच्च स्तरीय जांच, आरोपियों को कड़ी सजा और पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।
सांसद ने पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा दुःख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ है। जिलाधिकारी से वार्तालाप कर संभव मदद दिलाई जाएगी।
घटना के तीसरे दिन भी पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। बतादें बीते बृहस्पतिवार सुबह धरांवनारा गांव के एक धान के खेत में 26 वर्षीय सराफा कारोबारी संदीप सोनी का शव मिला था। शव के पास अपाचे बाइक पड़ी हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मृत्यु की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता संतोष सोनी ने हंसराज सिंह, आकाश पयासी, दिव्यांश मिश्रा और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस हत्या और दुर्घटना की जांच में जुटी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें