प्रयागराज-कानपुर रेल मार्ग पर बड़ी दुर्घटना टली, मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ से बचाव

प्रयागराज-कानपुर रेल मार्ग पर बड़ी दुर्घटना टली, मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ से बचाव

*मानस न्यूज*

प्रयागराज। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जेटीटीएन मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर बढ़ रही थी, तभी प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल पथ पर एक गैस सिलिंडर रखा दिखा। लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सी बी सिंह ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक ली और नियंत्रण कक्ष को सूचित किया।

यह घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है। जेटीटीएन मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आते समय गाड़ी में तैनात लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सी बी सिंह ने सिग्नल से कुछ दूर पहले रेल पथ पर एक गैस सिलिंडर रखा देखा।

रेलवे जांच दल, रेल सुरक्षा बल सहित अन्य एजेंसियों की टीम मौके पर पहुंची और सिलिंडर की जांच की। जांच में पता चला कि यह 5 लीटर का खाली सिलिंडर है। ट्रैक पर सिग्नल के पहले मिले सिलिंडर किसने रखा, इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर रेलवे जांच दल, रेल सुरक्षा बल सहित अन्य एजेंसियों की टीम पहुंची। सिलिंडर की जांच में पता चला कि यह 5 लीटर का खाली सिलिंडर है।

टिप्पणियाँ