ग्राम रोजगार सेवकों ने बीडीओ को सौपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
*कन्हैया लाल मिश्र ( चीफ रिपोर्टर) मानस न्यूज*
प्रयागराज। मांडा के ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बृहस्पतिवार को रोजगार सेवक के दल ने मांडा ब्लॉक परिसर में बीडीओ मांडा को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को रखा। ग्राम रोजगार सेवकों की मांग है कि उन्हें नियमित राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। ईपीएफ कटौती की संपूर्ण धनराशि को अविलंब ब्याज सहित यूएएन खाते में जमा किया जाए। नियमित रूप से मानदेय का भुगतान किया जाए और लंबित मानदेय के साथ ही अत्याधिक काम के दबाव को कम किया जाए। इसके अलावा, मनरेगा कार्यों के कुशल क्रियान्वयन हेतु ग्राम रोजगार सेवकों को आईडी/पासवर्ड उपलब्ध कराया जाए और उच्च गुणवत्तायुक्त एंड्राइड मोबाइल एवं रिचार्ज की व्यवस्था की जाए। मांगें पूरी नहीं होने पर 18 सितंबर को विकास खंड में धरना प्रदर्शन और 30 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान लक्ष्मीशंकर यादव, भोलानाथ पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय,महेश कुमार गौड़,रविशंकर यादव, मिश्रीलाल,सन्तोष कुमार बिंद ,अवधेश कुमार,अभयराज,प्रेम कुमार आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें