स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर मेजा रोड में अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को किया सील
रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज
प्रयागराज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेजा रोड स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल एवं सहारा डायग्नोस्टिक सेंटर को निलंबित कर सील कर दिया। विभाग की छापेमारी को लेकर समूचे मेजा क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा। ज्यादातर अस्पताल संचालक एवं अल्ट्रासाउंड सेन्टर संचालक अपने-अपने संस्थान को बंद कर फरार हो गए थे।
(अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करती स्वास्थ्य विभाग की टीम)
आपको बता दे कि शुक्रवार को गोपनीय सूचना के आधार पर अपर चिकित्साधिकारी प्रयागराज आरसी पांडेय की अगुवाई में गठित स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मेजा रोड में छापेमारी किया। टीम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय, राकेश जायसवाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
टीम ने मेजा रोड स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल एवं सहारा डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी किया। दोनों ही संस्थानों पर रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं थे। जिसको लेकर टीम ने दोनों ही संस्थाओं को निलंबित करते हुए सील कर दिया। दोनों ही संस्थाओं के संचालक एन के मंडल (बंगाली दादा) बताए गए।
स्वास्थ्य विभाग की सह पर संचालित है दर्जनों फर्जी अस्पताल एवं क्लिनिक
आपको बता दे कि मेजा तहसील क्षेत्र में तीन दर्जन से भी ज्यादा फर्जी अस्पताल एवं क्लिनिक संचालित है। एक भी अस्पताल में रजिस्टर्ड डॉक्टर नहीं है। जबकि झोलाछाप डॉक्टर संस्थान संचालित कर रहे हैं। यही कारण है कि बीते तीन माह के दौरान आधा दर्जन मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी हाल में ही मेजा रोड स्थित हैप्पी लाइफ मेडिकेयर में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई।
कुछ दिन पहले इसी प्रकार से रामनगर स्थित मां शीतला हॉस्पिटल में भी महिला की मौत हो गई थी। जिसमें मरीज के परिजनों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी किया था। इसी प्रकार से रामनगर स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल में भी प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हुई थी।
यह तो चंद उदाहरण मात्र है। ऐसे दर्जनों हॉस्पिटल है जहां झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही के कारण मरीजों की मौत हुई है। मजे की बात यह है कि जहां-जहां मौत होती है वहां सूचना के बाद विभाग द्वारा अस्पताल को सील किया जाता है। लेकिन रुपयों के लेनदेन के बाद कुछ दिन बाद ही फिर से वही अस्पताल मौत का खेल शुरू कर देते हैं।
अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर खुलेआम हो रहा लिंग परीक्षण, कराई जा रही है भ्रूण हत्या
आपको बता दे की अस्पताल एवं क्लीनिक की तरह ही क्षेत्र में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर भी संचालित है। जहां झोलाछाप डॉक्टर सेंटर संचालित कर रहे हैं। मेजा रोड एवं रामनगर में तो बिना रजिस्ट्रेशन के ही अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो मेजा खास में एक सरकारी डॉक्टर द्वारा ही अस्पताल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किया जा रहा है। इन सेंटरों पर 15 से 20 हजार रुपए लेकर खुलेआम लिंग परीक्षण कराया जा रहा है, जो भ्रूण हत्या को बढ़ावा दे रहा है।
जेल जा चुके स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाती है धनउगाही
प्रयागराज स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक तथाकथित स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा क्षेत्र में संचालित कराए जाते हैं फर्जी अस्पताल, क्लीनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर। नाम न छापने की शर्त पर कई अस्पताल संचालकों ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा रुपए लेकर फर्जी ढंग से अस्पतालों को संचालित कराया जा रहा है। दर्जनों फर्जी अस्पताल, क्लिनिक संचालक उक्त स्वास्थ्य अधिकारी की कृपा पर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें