राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में यूपी पुलिस प्रथम, प्रयागराज स्टेडियम द्वितीय स्थान प्राप्त किया
रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज
प्रयागराज। मेजा के अमिलिया कलां गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में यूपी पुलिस प्रथम जबकि प्रयागराज स्टेडियम द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में कोई 36 टीमों ने प्रतिभा किया।
आपको बता दे कि अमर शहीद विनोद कुमार भारती राज्य स्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने किया। लीग आधार पर हुए मैचों के बाद यूपी पुलिस एवं प्रयागराज स्टेडियम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें यूपी पुलिस की टीम ने 16 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। जबकि प्रयागराज स्टेडियम की टीम ने नौ अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। बनारस की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष रमेश चंद तिवारी ने कबड्डी का आयोजन करने वाले संदीप कुमार भारती, मनोज कुमार, चंद्रशेखर भारती, उमाशंकर, गुलाब शंकर, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, रिंकू, गोलू, राजन कुमार, आकाश कुमार को धन्यवाद दिया। अमर शहीद के पिता बृजलाल भारती ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें