पिकनिक पर जानलेवा हादसा, मौत
पिकनिक पर जानलेवा हादसा: ददरी बांध में तेज बहाव में बहने से अनिल रावत की मौत
*मानस न्यूज*
वाराणसी। लहरतारा निवासी अनिल रावत (55) की पिकनिक पर जानलेवा हादसा हो गया। शनिवार को परिवार के साथ ददरी बांध पर पिकनिक मनाने गए अनिल रावत तेज बहाव में बह गए और उनकी मौत हो गई।
बेटे आदित्य ने बताया कि पिता नहाते समय गहरे पानी की तरफ गए और तेज बहाव में बह गए। परिवार के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सभी की आंखों से ओझल हो गए। मां कलावती और दोनों बहनें सोनाली और प्रिंसी बार-बार बेहोश होती रहीं और उन्हें वाराणसी भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नहाते समय डूबने से अनिल रावत की मौत हो गई। पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना एक दर्दनाक याद बन गई है जिसने पूरे परिवार को शोक में डूबो दिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें