पुराना सागर तालाब को मिलेगी रोशनी, शकील टंकी करेंगे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन
पुराना सागर तालाब को मिलेगी रोशनी, शकील टंकी करेंगे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन
*अमन मिश्रा (चीफ रिपोर्टर) मानस न्यूज*
भारतगंज। नगर पंचायत पुराना सागर तालाब के किनारे लगे स्मार्ट विद्युत पोल का उद्घाटन सोमवार शाम साढ़े सात बजे चेयरमैन प्रतिनिधि शकील टंकी के कर कमलों से किया जाएगा। इस योजना के तहत तालाब के आसपास के क्षेत्र में विद्युतीकरण कराया गया है, जिससे यहां की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे।
साहजेब शकील टंकी ने बताया कि पुराना सागर तालाब को शासन की सुंदरीकरण योजना में चयनित किया गया है, जिसके तहत यहां विद्युतीकरण कराया गया है। उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी क्रम में आज स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया जा रहा है।
चेयरमैन प्रतिनिधि आमिर टंकी की भी तारीफ करते हुए समाजसेवी शांति भूषण द्विवेदी ने कहा कि आमिर टंकी के सहयोग और मार्गदर्शन से यह परियोजना सफल हो पाई है। उन्होंने कहा कि आमिर टंकी की दूरदर्शिता और प्रयासों के कारण ही भारतगंज कस्बा विकास की पथ पर आगे बढ़ रहा हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें