भारतगंज में नवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारी शुरू

भारतगंज में नवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारी शुरू

*मानस न्यूज-24*

मांडा। भारतगंज के मंगलवारी बाजार में मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य रविभूषण द्विवेदी, रजत, बलदाऊ, शिवम, सुंदरम, किशन, अंकित, संजय, अनिकेत और अजय ने बताया कि 2 अक्टूबर को शाम 7 बजे कनक गार्डन से ढोल तासा, डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शोभायात्रा बस स्टैंड, गोला बाजार और त्रिमोहनी बाजार होते हुए बुढढी माता मंदिर दुर्गा पण्डाल पहुंचेगी। अगले दिन मां दुर्गा जी और देवताओं की पूजा-पाठ के साथ विधिवत स्थापना की जाएगी।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इसमें भाग लेने का आह्वान किया है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य