महाकुंभ से पहले विवाद: माफिया डॉन पीपी को मठाधीश बनाने पर संत समाज में नाराजगी
अभिषेक मिश्र (एडिटर) मानस न्यूज
प्रयागराज। महाकुंभ से पहले संगम की रेती पर एक विवाद खड़ा हो गया है। माफिया डॉन प्रकाश पांडेय 'पीपी' को जूना अखाड़े ने अपना मठाधीश बनाया है, जिसे लेकर संत समाज में हंगामा मच गया है।
पीपी अल्मोड़ा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। जूना अखाड़े ने उन्हें प्रकाशानंद गिरि नाम दिया है। इस फैसले के बाद अखाड़ा आलोचनाओं से घिर गया है और अब बैकफुट पर आ गया है।
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरि ने कहा कि इस मामले पर जांच बैठा दी गई है। उन्होंने कहा कि हर किसी को सनातन की शरण में आने का अधिकार है, इसलिए पीपी को अकेला छोड़ नहीं सकते।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें