जिम मैनेजर ने युवती से की शर्मनाक हरकत: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा!

जिम मैनेजर ने युवती से की शर्मनाक हरकत: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा!

मानस न्यूज

आगरा। खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम में एक युवती के साथ मैनेजर मनी नौटियाल ने अश्लील हरकतें कीं। युवती ने डाइट चार्ट बताने के बहाने मैनेजर के केबिन में जाने से इनकार कर दिया, लेकिन मैनेजर ने उसे धक्का देकर केबिन में बुला लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।

युवती ने मैनेजर को धक्का देकर किसी तरह केबिन से बाहर निकली और अपने पिता को जानकारी दी। पिता के साथ थाना हरीपर्वत जाकर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ दुराचार की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

युवती यमुनापार निवासी है और स्नातक की छात्रा है। उसका भाई जिम जाता था और तीन दिन पहले उसने भी जिम जाना शुरू कर दिया था। शुक्रवार सुबह मैनेजर ने उसे डाइट चार्ट बताने के बहाने अपने केबिन में बुला लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।

युवती ने विरोध किया तो मैनेजर ने कहा कि यह उसकी ड्यूटी है और शारीरिक स्थिति चेक करके ही वह डाइट चार्ट बनाता है। युवती धक्का देकर किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर बाहर निकली।

पुलिस ने जिम में पहुंचकर लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। आरोपी मैनेजर फरार है। जिम संचालक मनोज यादव ने बताया कि मैनेजर उनका स्थायी कर्मचारी नहीं था, बल्कि कमीशन पर काम करता था।

इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि युवती की तहरीर पर दुराचार की कोशिश सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

टिप्पणियाँ