दिघीया में गरीबों को मिलेगा अपना घर, पीएम आवास योजना की बैठक संपन्न

दिघीया में गरीबों को मिलेगा अपना घर, पीएम आवास योजना की बैठक संपन्न

*अरुण वविश्वकर्मा (चीफ रिपोर्टर) मानस न्यूज*


मांडा। मंगलवार को दिघीया गांव में पीएम आवास योजना की बैठक में गरीब परिवारों को अपना घर दिलाने की कवायद शुरू हुई। इस बैठक में पीएम आवास योजना सर्वे 2024 के नियमों में किए गए परिवर्तनों की जानकारी दी गई और जरूरतमंद परिवारों का नाम पीएम आवास पात्रता सूची में दर्ज किया गया।

प्रधान राज कुमार सरोज ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कोई भी गरीब परिवार बिना घर के न रहे। हम पीएम आवास योजना के तहत उन्हें अपना घर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

समाजसेवी लाल मिश्रा ने कहा, "यह योजना गरीबों के लिए वरदान है। हमें इसे सफल बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा।"

ग्राम पंचायत अधिकारी आदित्य प्रसाद यादव ने कहा, "सरकार ने पीएम आवास योजना में पात्र लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया नियम में परिवर्तन किया है। इससे अधिक से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।"

इस बैठक में सागर यादव, बोली यादव, नन्नकऊ सरोज, पम्मन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ