मांडा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर गोष्ठी

मांडा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर गोष्ठी

*मानस न्यूज*

मांडा। सोमवार को ब्लॉक परिसर सभागार में एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय की अध्यक्षता में सचिव और पंचायत सहायकों की गोष्ठी हुई। इसमें संचारी रोग नियंत्रण के रोकथाम पर जानकारी दी गई और सभी ने शपथ ली।

एडीओ रमाकांत पांडेय ने कहा, "संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए हमें समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। हमें अपने आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करना होगा।"

इस अवसर पर विजेंद्र शुक्ला, संदीप कुमार, राजीव सक्सेना, चंद्रशेखर सिंह, संजीव कुमार, तेज बहादुर पटेल, कमल कुमार और आदित्य प्रसाद यादव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य