मांडा में सराफा कारोबारी की मौत मामले खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज, पुलिस के हांथ लगे अहम सुराग

मानस न्यूज




प्रयागराज। मांडा गरेथा गांव निवासी सराफा कारोबारी संदीप सोनी (26) की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी के बयान की सत्यता को परखने के लिए काल डिटेल्स व मोबाइल लोकेशन खंगालती रही। इस मामले में नए तथ्यों के सामने आने से मामला और भी पेचीदा हो गया है। पोस्मार्टम रिपोर्ट में सराफा कारोबारी संदीप की मौत दम घुटने से बताई गई है। कारोबारी दुर्घटना का शिकार हुआ या साजिश का दोनों पहुलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। बृहस्पतिवार को मृतक के पिता संतोष की तहरीर पर आरोपी हंसराज, आकाश पयासी, दिव्यांश मिश्र व अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार छह वर्ष पहले छोटे बेटे सौरभ सोनी की हत्या के मामले का एक आरोपी जेल में है। सीसीटीवी फूटेज में घटना वाली रात मुख्यआरोपी व कारोबारी संदीप सोनी बाइक पर सवार दिखे है।

बतादें बीते बृहस्पतिवार सुबह धरांवनारा नहर के समीप सराफा कारोबारी संदीप (26) का शव धान के खेत में मिला था। शव के पास कारोबारी की अपाचे बाइक पड़ी थी। मृतक का मोबाइल ऑन था और कॉल आने पर भक्ति गीत बज रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व परिजन दोनों घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजन शव घर उठा ले गए। पुलिस के द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज करने व सुरक्षा का आश्वासन देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने को परिजन तैयार हुए। देर रात पोस्मार्टम बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मामले के खुलासे के लिए पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बुधवार रात सराफा कारोबारी उसके साथ ढाबे पर मौजूद था और दोनों ने गौरीशंकर बाजार स्थित ढाबा पर पार्टी की। ढाबा बंद करने के बाद सराफा कारोबारी संदीप ने उसे घर तक छोड़ने की बात कही। मना करने के बावजूद कारोबारी बाइक पर बैठाकर उसके घर छोड़ने जा रहा था।

घटना स्थल पर अपाचे बाइक की स्पीड अधिक होने व अगली ब्रेक का प्रयोग करने से बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क से दो फीट गहरे धान के खेत में चली गई। दोनों बाइक से छिटकर पानी लगे खेत में गिर पड़े। चोट व नशे की हालत में होने से वह बेहोश हो गया। बृहस्पतिवार तड़के होश आने पर कारोबारी को उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी सांसें थम चुकी थीं। डरभय बस वह भाग खड़ा हुआ।

सूत्रों की माने तो आरोपी को भी बाइक दुर्घटना के दौरान चोटें आई हैं। बहरहाल घटना वाली रात कारोबारी संदीप सोनी के साथ क्या हुआ यह पहेली अभी सुलझी नही है और इसकी जांच जारी है। बयान की एक-एक कड़ी को जोड़ने के लिए साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने गौरीशंकर बाजार से आरोपी के घर के बीच विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाइल लोकेशन व काल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं।

ग्रामीणों की मानें तो बृहस्पतिवार सुबह खेत में शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इसी दौरान आरोपी भी घटना स्थल से होकर गुजरा था, लेकिन मौके पर रुके बिना वह चला गया।

सराफा कारोबारी के परिजनों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। एक सब इंस्पेक्टर व दो आरक्षी की ड्यूटी गरेथा गांव स्थित घर पर लगाई गई है और मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर मांडा ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य