मेजा कान्वेंट स्कूल ने विजेता युवा रेसलर को किया सम्मानित
मेजा कान्वेंट स्कूल ने विजेता युवा रेसलर को किया सम्मानित
वीरेंद्र कुमार, रिपोर्टर
मानस न्यूज़ नेटवर्क
मेजा। मेजा कान्वेंट स्कूल मेजा खास द्वारा संचालित आश्रय सेवा संस्थान ने जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 45 किलोग्राम वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त चंदन वर्मा पुत्र चंद्रशेखर वर्मा निवासी मेजा खास प्रयागराज को स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मेजा कान्वेंट स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार सिंह ने माला पहनाकर, प्रिंसिपल राम गोपाल सोनकर ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता विजय नारायण सिंह ने स्कूल की ओर से नकद पुरस्कार देकर चंदन वर्मा को सम्मानित किया।
इस अवसर पर चंदन वर्मा के पारिवारिक सदस्य एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित जन जय नारायण सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट, चौधरी ओमप्रकाश सिंह, लालता कुशवाहा राम आसरे कुशवाहा गोपीचंद आदिवासी अभिषेक सिंह पारस सोनकर दुर्गा सोनकर सुभाष पाल संजय बनवासी सुशीला देवी सीमा सिंह कुसुम वर्मा आदि उपस्थित रहे।
उपस्थित सम्मानित जनों ने चंदन वर्मा को भविष्य में स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने की शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें