दिघीया बाजार में सड़क हादसा: दो घायल, स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में भर्ती

दिघीया बाजार में सड़क हादसा: स्वास्थ्य कर्मी व चिलबिला के व्यवसायी अस्पताल में भर्ती

*निखिलेश श्रीवास्तव (चीफ रिपोर्टर) मानस न्यूज*


मांडा। दिघीया बाजार में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक सड़क हादसा हुआ। एक कार और बाइक की टक्कर में मांडा के चिलबिला निवासी राकेश शुक्ला और नैनी कृष्णा नगर निवासी स्वास्थ्य कर्मी मनीष जायसवाल घायल हो गए।

हादसा तब हुआ जब कार व बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। स्वास्थ्य कर्मी मनीष जायसवाल प्रयागराज शहर से सीएमओ कार्यालय मिर्ज़ापुर ड्यूटी पर जा रहे थे। मनीष जायसवाल पहले मांडा स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात थे और वर्तमान में मीरजापुर सीएमओ कार्यालय में तैनात है।

घायल स्वास्थ्य कर्मी मनीष जायसवाल को इलाज के लिए टिकरी गांव स्थित अंजनी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि राकेश शुक्ल को इलाज के लिए शहर अस्पताल रेफर किया गया है। घायल राकेश शुक्ल चिलबिला बाजार में ट्रंक हाउस के नाम से दुकान चलाते है।

सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, आरक्षी प्रेम चन्द्र, शुभम, सतीश, अमरेश सिंह ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह हादसा सड़क सुरक्षा की महत्ता को एक बार फिर से रेखांकित करता है। लोगों को सावधानी से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जाती है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें