ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत, 3 घायल
मीरजापुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 10 मजदूरों की मौत, 3 घायल
*मानस न्यूज कमलेश सिंह*
मीरजापुर। जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव में रात्रि एक बजे जीटी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर भदोही की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा था, तभी बेकाबू ट्रक चालक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।
इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के नाम हैं: 1. भानू प्रताप (25 वर्ष), पुत्र हीरालाल, निवासी रामसिंहपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी।2. विकास कुमार (20 वर्ष), पुत्र अखिलेश, निवासी रामसिंहपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 3. अनिल कुमार (35 वर्ष), पुत्र हुबलाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 4. सूरज कुमार (22 वर्ष), पुत्र हुबलाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी।5. सनोहर (25 वर्ष), पुत्र नन्दू, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 6. राकेश कुमार (25 वर्ष), पुत्र कन्हैया लाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 7. प्रेम कुमार (40 वर्ष), पुत्र महंगी, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 8. राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26 वर्ष), पुत्र मुन्ना लाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 9. नितिन कुमार (22 वर्ष), पुत्र दौलत राम, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी। 10. रोशन कुमार (17 वर्ष), पुत्र दीनानाथ, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी।
घायलों में आकाश कुमार (18 वर्ष), पुत्र नन्दलाल, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, जमुनी (26 वर्ष), पुत्र सहती, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी और अजय सरोज (50 वर्ष), पुत्र छब्बन, निवासी बीरबलपुर, मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी शामिल हैं।
घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी रही। मृतकों के घर सूचना पहुंचने पर कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें