बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
मानस न्यूज-24
प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के बामपुर गांव में 103वीं रामलीला का आयोजन हुआ, जिसमें रविवार रात धनुषभंग और श्रीराम विवाह की मनोरम रामलीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामलीला में जनक प्रतिज्ञा के बाद सीता स्वंयम्बर में रावण, बाणासुर जैसे बीर योद्धा पहुंचे, लेकिन धनुष को हिला न सके। जनक का ताना सुन लक्ष्मण क्रोधावेश में आए और विश्वामित्र के आदेश लेकर प्रभु श्रीराम ने धनुष भंग कर जनक का शोक दूर किया।
इस दौरान परशुराम जनकपुरी पहुंचे और सभी राजा भयाकुल होकर भागने लगे। परशुराम और लक्ष्मण के बीच जोशपूर्ण संवाद हुआ, जिसके बाद परशुराम का भ्रम दूर हुआ। श्रीराम को हरिअवतार जान परशुराम उनकी स्तुति करने लगे। जिसके बाद पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी ने बताया कि गांव के शिक्षित लोग रामलीला का मंचन करते हैं और हिन्दू-मुस्लिम सभी रामलीला देखने पहुंचते हैं।
रामलीला के सफल आयोजन में कमेटी के पदाधिकारी हरि कुअंर तिवारी, विनीत तिवारी, शासकीय अधिवक्ता जयकांत तिवारी, कड़ेकांत तिवारी और अशोक पांडेय द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
इस अवसर पर लवकुश तिवारी, संजय, दिलीप, विशाल, कुनाल, कृष्णा, राजू पांडेय, काजू पांडेय, रामू तिवारी, सुजीत, मनीष और ओमप्रकाश के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।
।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें