महेवा कला में 109वीं रामलीला का आयोजन, धनुष यज्ञ व राम विवाह की लीला का मंचन

महेवा कला में 109वीं रामलीला का आयोजन, धनुष यज्ञ व राम विवाह की लीला का मंचन

रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 24

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के मांडा ब्लॉक क्षेत्र के महेवा कला में चल रही 109वीं रामलीला में रविवार को धनुष यज्ञ व राम विवाह की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। इस दौरान दर्शकों ने रामलीला के पात्रों के अभिनय की खूब सराहना की।

राजा जनक ने बंदीजन के माध्यम से सीता स्वयंवर की घोषणा की, जिसमें रावण-बाणासुर सहित तमाम राजा धनुष भंग करने का प्रयास किया, लेकिन निराशा हाथ लगी। जनक को संताप हुआ और उन्होंने सभी राजाओं को बलहीन कहा। लक्ष्मण क्रोधित हुए, विश्वामित्र ने राम को धनुष भंग कर जनक का संताप करने का निर्देश दिया।

प्रभु श्रीराम ने शिव धनुष का खंडन कर विदेहराज का संताप दूर किया। धनुष टूटते ही पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। साधुराजा-दुष्टराजा, रावण-बाणासुर, परशुराम-लक्ष्मण, पेठहवा राजा का हास्य संवाद दर्शकों ने खूब सराहा।

 रामलीला में सुंदरम पांडेय ने राम, छोटू शर्मा ने लक्ष्मण, अंकित शर्मा ने सीता, देवी प्रसाद वैश्य ने जनक, संदीप मिश्र ने साधुराजा व परशुराम, अश्वनी श्रीवास्तव ने रावण, आशीष श्रीवास्तव ने बाणासुर, आशुतोष श्रीवास्तव ने दुष्टराजा, मनोज वर्मा ने सुनैना और गुलाबचंद पांडेय ने पेठहवा राजा की भूमिका निभाई। दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की खूब प्रशंसा की।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें