भेड़ चोरी की वारदात: मांडा: चोरों ने किसान की 18 भेड़ गायब किया
मानस न्यूज 24
प्रयागराज। मांडा थाना क्षेत्र के महुआंव कला (भीस) गांव निवासी किसान के साथ चोरी की वारदात हुई है। किसान धर्मपाल पाल की 18 भेड़ चोरी हो गई। चोरों ने बीती रात मांडाखास दशमीहवा मैदान के समीप पहाड़ पर रखे भेड़ों को चोरी कर लिया।
पशुधन प्रसार अधिकारी चिलबिला रामेश्वर सिंह ने बताया कि सरकारी अनुदान पर किसान को ये भेड़ दी गई थीं। किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें