पति के खिलाफ 24 दिन बाद दहेज हत्या का मुकदमा

मानस न्यूज 24

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज के उतरांव थाना पुलिस ने डीसीपी के आदेश पर घटना के 24 दिन बाद दहेज हटाया का मुकदमा दर्ज किया। 


क्षेत्र के सदरेपुर गांव निवासी राजकरण ने अपनी बेटी एकता की शादी मंडोर गांव निवासी रामबली के बेटे अजय के साथ वर्ष 2023 में की थी। आरोप है कि शादी के बाद से कम दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करता था। 

दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करता था। मांग पूरी न होने पर बीते 11 सितंबर की रात में बेटी को मारपीट कर फांसी पर लटका दिया था। जिस समय विवाहिता की मौत हुई वह चार माह की गर्भवती भी थी। 

विवाहिता के पिता ने डीसीपी गंगानगर से मिलकर आप बीती सुनाई। डीसीपी के आदेश पर घटना के 24 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ