मांडा में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन, 34 बच्चों को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

मांडा में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन, 34 बच्चों को मिला दिव्यांगता प्रमाण पत्र

MANAS NEWS-24

प्रयागराज। मंगलवार को मांडा बीआरसी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में विकास खंड से आए 102 बच्चों में से 34 का दिव्यागता प्रमाण पत्र बनाया गया।

जिले से आए डॉक्टर सुभाष चंद्र (नेत्र सर्जन), डॉक्टर राकेश पासवान (साइकोलॉजिस्ट), डॉक्टर नवीन वर्मा (नाक कान गला रोग विशेषज्ञ) और डॉक्टर संकल्प शुक्ला (ऑडियोलॉजिस्ट) ने परीक्षण किया।

बीईओ राजीव प्रताप सिंह और स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार मिश्रा व फूलचंद की मेहनत और समर्पण की वजह से यह कैंप सफल रहा। 

इस अवसर पर बीईओ राजीव प्रताप सिंह ने कहा, "यह कैंप दिव्यांग बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें खुशी है कि हम उनकी मदद कर सके।"

स्पेशल एजुकेटर विनोद कुमार मिश्रा ने कहा, "यह कैंप हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन हमने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया। इस कैंप के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को उनके अधिकारों के लिए आवश्यक दस्तावेज़ प्रदान करने का प्रयास किया गया।

बीआरसी मांडा के मनोज कुमार, प्रियंका यादव व हरिश्चंद्र केसरी, कार्यालय सहायक राजकिशोर ने सहयोग प्रदान किया।





टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य