मां शीतला मंदिर सोनार का तारा पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया

मानस न्यूज 24

प्रयागराज। मां शीतला मंदिर सोनार का तारा पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया। इस दौरान मां शीतला मंदिर के संयोजक व कार्यकर्ता ने आरती उतार कर विधि विधान से पूजन अर्चना किया।


सोनार का तारा से लेकर मां शीतला मंदिर तक श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण, काली माता, शंकर भोले अपने नंदी दैत्य, दानव, बिछू, गोजर के साथ बारात निकाली गई। साथ ही हनुमान जी का भव्य झांकी सजाई गई थी। 


झांकी देखने के देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसी तरह मां शीतला मंदिर में भव्य सजावट के साथ विशेष पूजन व आरती किया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण भी किया गया। मां शीतला मंदिर में परंपरागत ढंग से सुंदर व भव्य झांकी का प्रदर्शन देखने के लिए लोग देर रात तक जमे रहे। 


प्रभात म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर सभाजीत उर्फ दुर्गा और साथी दीपक पटेल द्वारा कई तरह की भव्य झांकियां का आयोजन किया गया। मां शीतला मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया संवारा गया था। विशेषकर मां शीतला मंदिर की सजावट देखने लायक रही। 


इस दौरान सुरेश चंद सेठ, अशोक कुमार सेठ, उमेश चन्द्र सोनी पत्रकार, अंबिका प्रसाद सेठ, पवन सेठ, आदर्श कुमार सेठ, संदीप कुमार सेठ, अंकित सेठ, सतीश कुमार सेठ, मनीष सेठ, सागर, गोलू, संजू, गंगा, सत्यम, डॉक्टर ओपी यादव, बृजलाल व्यापारी ,राजेश, मनीष, हर्ष केशरी आदि भक्तिगण रहे।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य