मांडा शिक्षकों की अनुपस्थिति पर सीडीपीओ का सख्त एक्शन

मांडा शिक्षकों की अनुपस्थिति पर सीडीपीओ का सख्त एक्शन, निरीक्षण में तीन शिक्षक मिले गैरहाजिर, बीईओ ने भी जताया रोष,

(मानस न्यूज-24) अजय प्रजापति

प्रयागराज। शनिवार को मांडा ब्लॉक क्षेत्र के दोहथा परिषदीय विद्यालय में सीडीपीओ रमेश कुमार के अचानक निरीक्षण में बड़ा खुलासा हुआ। तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले, जिनमें प्रधानाध्यापक छवि गुप्ता, सहायक अध्यापक आशा देवी और संतराम शामिल हैं।

विद्यालय में कुल 175 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन मात्र 50 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में दो शिक्षा मित्र मौजूद मिले।

सीडीपीओ रमेश कुमार ने कहा, "शिक्षकों की अनुपस्थिति बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ और शिक्षा व्यवस्था में बड़ा खामियाजा है। अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है और विभागीय कार्रवाई के लिए अफसरों को पत्र भेजा गया है।"

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडा (बीईओ) राजीव प्रताप सिंह ने भी शिक्षकों की अनुपस्थिति पर रोष जताया। उन्होंने कहा, "यह बहुत गंभीर मामला है। शिक्षकों की अनुपस्थिति से बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है। हम ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।"

बीईओ राजीव प्रताप सिंह ने आगे कहा, "हम जल्द ही विद्यालय के सभी शिक्षकों की जांच करेंगे और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करेंगे। हम शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

सीडीपीओ और बीईओ की सख्ती से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य