बामपुर में फुलवारी की रामलीला का हुआ मनोरम मंचन

बामपुर में फुलवारी की रामलीला का हुआ मनोरम मंचन 

मानस न्यूज-24

प्रयागराज। मांडा ब्लॉक क्षेत्र के बामपुर गांव में 103वीं रामलीला का आयोजन हुआ। शनिवार रात फुलवारी की रामलीला में कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला में अहिल्या उद्धार, गंगा व जनकपुर दर्शन और गौरी पूजन के दृश्यों का मंचन किया गया। माता सीता की पूजा से प्रसन्न हुई गौरी मां ने मनचाहा वरदान दिया, जिस पर पूरा पंडाल गौरी मैया के जयकारे से गूंज उठा। 

कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसागर तिवारी, हरि कुअंर तिवारी, विनीत तिवारी, जयकांत तिवारी, कड़ेकांत तिवारी और अशोक पांडेय ने बताया कि गांव के शिक्षित लोग रामलीला का मंचन करते हैं।

रामलीला के कलाकार लवकुश तिवारी, संजय, दिलीप, विशाल, कुनाल, कृष्णा, राजू पांडेय, काजू पांडेय, रामू तिवारी, सुजीत, मनीष और ओमप्रकाश के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा।

टिप्पणियाँ