करछना में हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर,

रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 24

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज स्थित करछना थाना क्षेत्र के केचुहा गांव में सोमवार दोपहर मेजा थाना के भसुंदर खुर्द गांव से सगाई समारोह में शामिल होने वर पक्ष आया था। समारोह के दौरान लड़की के भाई द्वारा की गई हर्ष फायरिंग के दौरान सात वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि एक बच्ची और बालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में देर रात लड़की के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस लोगो से पूछताछ कर रही है।


भसुंदर गांव निवासी राजकरण यादव के बेटे सूरज यादव की सगाई केचुहा के पप्पू यादव पुत्र रामनरायण यादव की पुत्री के साथ होना है। सोमवार को आयोजित सगाई में लड़के पक्ष से परिवार के लोगों के साथ रिश्तेदार भी शामिल होने आए थे।

उसी दौरान पप्पू यादव के लड़के अमन उर्फ अखिलेश यादव ने दो नाली बंदूक से हर्ष फायरिंग करने लगा। एक गोली फायर होने के बाद दूसरी गोली बंदूक में फंस गई थी। उसे निकालने के दौरान अचानक फायर हो गया और पास में कुर्सी पर बैठे कार्तिकेय सात वर्ष पुत्र ज्ञान शंकर यादव निवासी भसुंदर खुर्द, आयुष 11 पुत्र जय सिंह यादव निवासी भिटार करछना व राधा 9 पुत्री दीपनारायण यादव निवासी कूंची, मेजा को गोली लग गई थी।

जिला अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा है जहां राधा की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक कार्तिकेय के घर में दूसरे दिन भी कोहराम मचा रहा। उधर सोमवार रात करछना पुलिस के साथ घटना में लगाई गई पुलिस टीमें रातभर हाथ पांव मारती रही, लेकिन आरोपी अमन उर्फ अखिलेश पुत्र पप्पू यादव पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस लड़की पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य