गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाकर बेहतर समाज का निर्माण सम्भव, बीईओ राजीव प्रताप
गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाकर बेहतर समाज का निर्माण सम्भव, बीईओ राजीव प्रताप
MANAS NEWS-24
प्रयागराज। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीआरसी परिसर मांडा में ध्वजारोहण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव प्रताप सिंह और ऐकेडमिक रिसोर्स पर्सन राजकुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। बीआरसी के विनोद मिश्रा और राज किशोर भी उपस्थित रहे।
विनोद मिश्रा ने कहा, "गांधी जी का सत्य और अहिंसा का मार्ग और शास्त्री जी का जय जवान जय किसान का नारा हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देता है। हमें उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करना होगा और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करना होगा। ये महापुरुष हमें याद दिलाते हैं कि हमारी छोटी-छोटी कार्रवाइयाँ भी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।"
इस अवसर पर सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें