मांडा पुलिस ने छात्राओं मे भरा जागरूकता का जोश, टोल फ्री नंबरों की दी जानकारी
मिशन शक्ति के तहत जागरूक की गई छात्राएं
मांडा पुलिस ने छात्राओं मे भरा जागरूकता का जोश, टोल फ्री नंबरों की दी जानकारी
राहुल यादव (ब्यूरो चीफ) मानस न्यूज़ 24
मांडा,प्रयागराज। योगी सरकार के मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक थानों मे महिला हेल्प डेस्क भी संचालित कराया गया है। ताकि महिलाओं की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा सके।
इसी क्रम मे शनिवार की दोपहर मांडा मे संचालित लार्ड बुद्धा स्कूल मे मांडा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह की अगुवाई मे मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला सुरक्षा को लेकर स्कूली छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान बताया गया की छात्रायें किसी भी समस्या का अब महिला हेल्प डेस्क मे शिकायत कर त्वरित निस्तारण पा सकती हैँ।
इतना ही नही उन्होंने टोल फ्री नंबर 112,1090,1076 साहित विभिन्न नंबरों को छात्राओं के समक्ष साझा किया। पुलिस ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा की छात्रायें निडरता पूर्वक स्कूल आएं जाये। किसी भी प्रकार की समस्या पर सम्भवतः मदद के लिए पुलिस तैयार रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें