डीसीपी के निर्देश पर पुलिस ने दी पचास हजार की सहायता राशि, जमकर हो रही सराहना

खाकी की शान ही हमारी पहचान: मेजा पुलिस

राहुल यादव (ब्यूरो चीफ) मानस न्यूज़ 24

मेजा, प्रयागराज। कुछ दिनों पहले मेजा के समहन गांव स्थित टिकुरी सड़क हादसे मे मृत किशोरी के परिजनों को पुलिस ने वेतन से चंदा एकत्रित कर आर्थिक मदद किया है। मेजा पुलिस की हर तरफ सराहना की जा रही है।


मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी इलाके मे प्रयागराज मिर्जापुर राजमर्ग पर बीते को ट्रक हादसे मे समहन गाव की रहने वाली सरस्वती पुत्री हरे कृष्णा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतका के पिता की भी सड़क हादसे मे वर्षो पूर्व मौत हुई थी। वहीं यमुनापार के डी सी पी विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर मंगलवार को मेजा इंस्पेक्टर साहित पुलिस कर्मियों ने मृतका के घर पहुंच पचास रुपये आर्थिक सहायता के रूप मे दिया है। इसके पूर्व मे भी उक्त डी सी पी व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता व अन्य लोगो ने भी आर्थिक सहायता दिया था। मेजा थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने कहा की खाकी हमारी शान है। इसी से हमारी पहचान है। उन्होंने कहा की पीड़ित परिजनों की हर सम्भवतः मदद होती रहेगी।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य