प्रधानों की आवाज: ज्ञापन सौंपने का प्रयास, जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में निराशा

प्रधानों की आवाज: ज्ञापन सौंपने का प्रयास, जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में निराशा

MANAS NEWS


प्रयागराज। मंगलवार को अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन लेकर जिलाधिकारी प्रयागराज कार्यालय पहुंचे, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में वापस लौटना पड़ा। प्रतिनिधिमंडल में करछना अवतार किशन, राजकुमार पटेल, सुनील प्रजापति, परमानंद मौर्या, बजरंगी कोटार्य, दिनेश श्रीवास्तव और शिव गणेश पटेल शामिल थे।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में ग्राम पंचायतों के विकास संबंधी मांगें रखीं। इनमें सहायक सचिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, शौचालय केयरटेकर और ग्राम प्रधान के मानदेय के लिए अलग से बजट और निजी तकनीकी सहायकों से स्टीमेट बनवाने की छूट का प्राविधान करने की मांग शामिल हैं ।

प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानों को उनके कार्यों में सहयोग देने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाने चाहिए ।

टिप्पणियाँ