जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा, मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रवि गुप्ता (चीफ एडिटर) मानस न्यूज 

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सर्व प्रथम जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण व कलेक्ट्रेट के स्टाफ से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन करने के लिए कहा।


उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी तहसील में समय से बैठें और जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। 

उन्होंने तहसीलदारों को तहसील व थाने की टीम के साथ समन्वय बनाकर सरकारी जमीन पर होने वाले अवैध कब्जों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर पर आईजीआरएस की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों लम्बित सन्दर्भों

का गुणवत्तापूर्ण एवं स समय निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में प्राप्त सन्दर्भ डिफाल्टर लम्बित की श्रेणी में नही आना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालध्यक्षों को शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के पश्चात उसको पोर्टल पर समय से अपलोड कराये जाने का भी निर्देश दिया है जिससे कि निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी स्वयं उत्तरदाई होंगे। 

उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सभी संबंधित तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमांकन और पैमाईश का कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण से पूरा करा लें। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को राजस्व कर्मियों के कार्यों का निरंतर अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ

मानस न्यूज- लोकप्रिय

मेजा कोराव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापेमारी, अस्पताल समेत कई अल्ट्रासाउंड सेंटर हुए सील

बामपुर: 103वें रामलीला में धनुषभंग का भक्तिमय मंचन, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

14 साल के किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म!

मांडा उपकेंद्र को मिला नया प्रभारी, सत्य प्रकाश मिश्र संभालेंगे अतिरिक्त कार्य