सांसद ने किया आर.के. कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर का उद्घाटन
मानस न्यूज
मांडा। ब्लॉक क्षेत्र के खवास का तारा बाजार में शनिवार को वेदांता वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर व आर.के. कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद इलाहाबाद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए कंप्यूटर की शिक्षा बेहद जरूरी है। तकनीकी शिक्षा से परिपूर्ण युवा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। प्रत्येक युवा को कंप्यूटर की शिक्षा अर्जित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवरक्षा यादव जैसे युवाओं की पहल से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर कैलाश महाविद्यालय कोषडा कला के निदेशक डॉ. रवि शंकर पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा से युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम आयोजक व एजुकेशन सेंटर निदेशक शिवरक्षा यादव ने आगन्तुकों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। हमारे सेंटर में युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा के साथ-साथ अन्य विषयों की भी शिक्षा दी जाएगी।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रबधंक अरबिंद कुमार, अनिल पांडेय, सुशील चतुर्वेदी, मदनमोहन उपाध्याय, विकास मिश्र, राजू सिंह, अंशु सिंह, हर्षित पांडेय, बबई, विनोद दुबे, फूलचंद्र विश्वकर्मा, नंदराम बिंद, अमरेश यादव,रितेश,अमन, पूजा त्रिपाठी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें